सिलीगुड़ी, 30 मार्च (नि.सं.)। रामनवमी के अवसर पर अपर बागडोगरा सेवा संघ द्वारा रंगारंग शोभायात्रा निकाली गई। अपर बागडोगरा सेवा संघ के प्रबंधन व संकट मोचन हनुमान मंदिर के सहयोग से गुरुवार को अपर बागडोगरा पानीघाटा मोड़ से रंगारंग शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा पानीघाटा मोड़ से शुरू हुआ, जो बागडोगरा बिहार मोड़ स्टेशन होते हुए पुनः पानीघाटा मोड़ पर पहुंचकर समाप्त हुई। शोभायात्रा में हजारों की संख्या में रामभक्त शामिल हुए। वहीं बागडोगरा भुजियापानी के युवकों न शोभायात्रा में शामिल रामभक्तों को पानी और शरबत पिलाया।