बागडोगरा,1 सितंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के बागडोगरा थाने की पुलिस ने हर साल की तरह इस साल भी पुलिस दिवस मनाया है। आज सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के ट्रैफिक गार्ड द्वारा एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस कमिश्नर सी सुधाकर, डीसीपी ट्रैफिक विश्वचंद ठाकुर समेत अन्य लोग उपस्थित थे। इस शिविर में इलाके के बच्चों ने भाग लिया। बच्चों को लेकर एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और विजेताओं को पुरस्कार दिए गए।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के अलावा पौधे भी वितरित किये गये। साथ ही बाइक सवारों को जागरूक करने के लिये हेलमेट और स्कूली छात्रों को स्कूल बैग भी वितरित किये गये। इस संबंध मेंं डीसीपी ट्रैफिक विश्वचंद ठाकुर ने कहा कि बचपन से ही बच्चों में पुलिस का डर बचपन से ही पैदा हो जाता है। जिससे पुलिस और आम लोगों के बीच दूरी पैदा हो जाती है। न सिर्फ कानून व्यवस्था बल्कि किसी भी समस्या में पुलिस हमेशा आम लोगों की सेवा में तत्पर रखती है।