बागडोगरा, 23 अगस्त (नि.सं.)। ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए नये रूप से बागडोगरा ट्रैफिक गार्ड का उद्घाटन किया गया है। सिलीगुड़ी के पुलिस कमिश्नर गौरव शर्मा ने आज ट्रैफिक गार्ड का उद्घाटन किया। बताया गया है कि बागडोगरा थाना परिसर में स्थित पुलिस बैरक को नया रूप देकर ट्रैफिक गार्ड कार्यालय के रूप में खोला गया है। जिससे पुलिस अधिकारियों को काम करने में सुविधा होगा।
इस संबंध में सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट की एडीसीपी पूर्णिमा शेर्पा ने बताया कि अब तक बागडोगरा ट्रैफिक गार्ड का कोई स्थायी ऑफिस नहीं था।जिसके चलते अधिकारियों को काम करना मुश्किल हो रहा था। इस ट्रैफिक गार्ड के उद्घाटन से काम करने में सुविधा होगी।