बागडोगरा, 14 जनवरी (नि.सं.)। सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बागडोगरा ट्रैफिक पुलिस ने आज वाहन चालकों को गुलाब के फूल देकर यातायात नियमों का अनुसरण करने की नसीहत दी। ट्रैफिक पुलिस के आधिकारियों ने सेफ ड्राइव सेव लाइफ के संबंध में लोगों को जागरुक किया।
इस दौरान बागडोगरा ट्रैफिक एस.आई. आई विनय सेंचुरी ने कहा कि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहे दो पहिया वाहन चालकों को फूल एवं चाकलेट दे कर सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। जिन वाहन चालकों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था, उनका चालान काटने की बजाय फूल व चॉकलेट देकर गांधीगिरी दिखायी।