सिलीगुड़ी, 03 नवंबर (नि.सं.)। स्पेशल ऑपरेशनल ग्रुप (एसओजी) ने बागडोगरा के हांसखोवा बाजार में अभियान चलाकर 263 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों के नाम मोहम्मद वसीम शेख, मोहम्मद तामेज एवं मोहम्मद इस्माइल है। जिसमे वसीम मालदा के कालियाचक तथा बाकी के दोनों युवक माटीगाड़ा के विश्वास कॉलोनी के रहने वाले है।
एसओजी से मिली जानकारी के अनुसार वसीम ब्राउन शुगर को मालदा के कालियाचक से सिलीगुड़ी लाया था। जिसके बाद तामेज एवं इस्माइल की मदद से ब्राउन शुगर की डिलीवरी करने के लिए मंगलवार दोपहर बागडोगरा के हांसखोवा बाजार में इकट्ठा हुए थे। लेकिन इससे पहले तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। तस्करों के पास से 263 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है। आज तीनों को अदालत में पेश किया गया है।