बागडोगरा, 24 जुलाई (नि.सं.)। उत्तर बंगाल विकास विभाग की पहल पर बागडोगरा के श्री कॉलोनी इलाके में नई सड़कें और सीवरेज का काम किया जा रहा है। हालांकि इस कार्य पर सवाल उठने लगे है।
बताया गया है कि कुछ दिन पहले ही इलाके में नई सड़क और सीवर का काम शुरू हुआ है। इसी बीच चितरंजन हाई स्कूल के सामने सड़क के बीचो-बीच नाली पर स्लैब लगाया गया है। स्लैब के टूटने से लोहे की रॉड भी दिखने लगे है। इसकी प्रशासन को कोई जानकारी नहीं है। स्थानीय लोगों के साथ-साथ चित्तरंजन हाई स्कूल और चित्तरंजन जीएसएफ प्राइमरी स्कूल के विद्यार्थी जान जोखिम में डालकर सड़क पर आवाजाही कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों की आरोप है कि कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
चितरंजन हाई स्कूल के शिक्षक प्रियपद राय ने कहा कि सड़क कुछ दिन पहले बनी है। सायद भारी बारिश के कारण यह टूट गयी है। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन अनेक विद्यार्थी विद्यालय आते हैं। जिस वजह से सड़क को जल्द से जल्द ठीक किया जाए।
दूसरी ओर, भाजपा नेता सजलकांति सरकार ने कहा कि सड़क का निर्माण निम्न गुणवत्ता वाली सामग्री से की जा रही है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सड़क निर्माण के नाम पर भ्रष्टाचार हो रहा है।
वहीं, लोअर बागडोगरा ग्राम पंचायत के उपप्रधान विश्वजीत घोष ने कहा कि यह काम उत्तर बंगाल विकास विभाग की मदद से किया जा रहा है। मामला संज्ञान में है। संबंधित विभाग को पत्र लिखा जाएगा। समस्या का शीघ्र समाधान किया जाएगा।