बागडोगरा, 26 अप्रैल (नि.सं.)। बागडोगरा के केदारनाथ प्राइमरी स्कूल में मतदान में धांधली करने का आरोप उठे है। आज पुष्पा शर्मा नामक एक महिला बागडोगरा के केदारनाथ प्राइमरी स्कूल के 25/39 नंबर बूथ पर वोट देने गई थीं।वहां पुष्पा शर्मा को पता चला कि उनका वोट डल चुका है। आरोप है कि एक महिला ने पुष्पा शर्मा के नाम से फर्जी वोटर कार्ड बनवा कर वोट डालकर चली गई है। आरोप है कि इसी तरह का वोटर कार्ड बनाकर फर्जी वोट डाला जा रहा है।
घटना के बाद पुष्पा शर्मा ने क्षोभ प्रकट किया। इस बारे में पुष्पा शर्मा ने कहा कि एक महिला ने फर्जी वोटर कार्ड बनवाकर मेरा वोट डालकर चली गई है। हालांकि, मैंने इसकी जानकारी मतदान केंद्र के प्रभारी कर्मियों को दी, लेकिन उन्होंने मुझे वोट देने की अनुमति नहीं दी। हालांकि] बाद में जब मैंने शिकायत करने की बात कही तो मुझे बैलेट में वोट देने की बात कही गयी। हालांकि, इस संबंध में बूथ के प्रिसाइिंडंग ऑफिरस का कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।