बाघाजतिन पार्क को बीजेपी कहना गौतम देव को नहीं हुआ गवारा, बाघाजतिन पार्क का नाम बदलने की मांग

सिलीगुड़ी,12 नवंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के बाघाजतिन पार्क को शहर का सबसे चहल-पहल वाला स्थान माना जाता है। यह सुबह में एक सार्वजनिक मैदान के रूप में कार्य करता है और जैसे-जैसे दिन ढलता है यह सिलीगुड़ी के सबसे खुशहाल स्थान में बदल जाता है। सड़क किनारे विक्रेता विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थों को बेचने के लिए अपने स्टॉल लगाते है।


बाघाजतिन पार्क कभी-कभी सार्वजनिक सभाओं और रैलियों के लिए उपयोग किया जाता है। इस लिये सिलीगुड़ी की नई पीढ़ी बाघाजतिन पार्क से काफी परिचित है। इनता ही नहीं बहुत से लोग तो बाघाजतिन पार्क को शॉर्ट फॉर्म में ‘बीजेपी’ कहते हैं। वहीं, सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रशासक गौतम देव ने इस शॉर्ट फॉर्म का विरोध करते हुए नाम बदलने की मांग की।

आज वह कॉलेजपाड़ा में आयोजित जगधात्री पूजा के उद्घाटन कार्यक्रम में पहुंचे थे। उन्होंने वहां विभिन्न मुद्दों पर बातचीत करते हुए कहा कि बाघाजतिन का हाल ही में सौंदर्यीकरण किया गया है। मुझे बाद में पता चला कि युवाओं द्वारा अक्सर इस्तेमाल की जाने वाली ‘बीजेपी’ का मतलब भारतीय जनता पार्टी नहीं, बल्कि बाघाजतिन पार्क है। मुझे बीजेपी नाम से एलर्जी है। इसलिए मैं सभी से पार्क को नया नाम देने का आग्रह करूंगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *