राजगंज, 23 अगस्त (नि.सं.)। बीती रात भारी बारिश के कारण घर के के पास लगी टीन की बाड़ का एक हिस्सा ढह जाने परिवार के सदस्य दहशत में हैं। घटना मंगलवार देर रात राजगंज ब्लॉक के माझियाली ग्राम पंचायत अंतर्गत धनेश्वरी गांव की है। इस गांव के निवासी शिबू देवनाथ के घर के पास लगी टिन की बाड़ का एक हिस्सा पानी के दबाव के कारण ढह गया है।
बताया गया है हि मंगलवार रात भर हुई बारिश से राजगंज में कई जगहों पर पानी भर गया है। धनेश्वरी गांव के निवासी शिबू देवनाथ के घर के पीछे का एक हिस्सा ढह गया। गांव का अतिरिक्त पानी घर के बगल से बने नाले से होकर निकलता है। उस पानी के दबाव से गहरी खाई बन गयी है। इसके अलावा गांव में कुछ अन्य स्थानों पर भी खतरा मडरा रहा है। ग्रामीणों को डर है कि कभी भी खतरा सकता है। खबर मिलने के बाद आज सुबह माझियाली ग्राम पंचायत के प्रधान सुमित दत्त घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने शिबू देवनाथ के घर के अलावा कुछ अन्य स्थानों का भी दौरा किया। उन्होंने कहा कि खबर मिलने के बाद मैं आज आया हूं। मैं मामले की सूचना ब्लॉक कार्यालय को दूंगा ताकि इस समस्या का शीघ्र समाधान हो सके।
शिबू देवनाथ ने कहा कि मंगलवार रात करीब ढाई बजे तेज आवाज सुनकर हम बाहर निकले तो देखा कि पानी के दबाव के कारण घर के पास लगे टीन के बाड़ का एक हिस्सा ढह गया है। हम पूरे परिवार को लेकर काफी चिंतित हैं। टोटो चलाकर किसी तरह परिवार चलाता हूं। इससे मैं काफी परेशान हूं। सरकार मदद नहीं करेगी तो सड़क पर उतरेंगे।