राजगंज,6 दिसंबर (नि.सं.)। बहू के दिनोंदिन बढ़ते अत्याचार से परेशान वृद्धा न्याय के लिए पुलिस का दरवाजा खटखटाया है। यह घटना राजगंज के फूलबाड़ी 2 नंबर ग्राम पंचायत के पूर्व धनतला इलाके की है।
बताया गया है पूर्व धनतला इलाके के निवासी महादेव विश्वास अपनी पत्नी सबिता और बुजुर्ग मां श्यामदासी विश्वास के साथ रहते थे। वहीं, पत्नी से विवाद के चलते महादेव विश्वास कई सालों से घर पर नहीं रहते है। सबिता विश्वास सिलीगुड़ी के एक निजी अस्पताल में काम करती हैं।
वृद्धा श्यामदासी देवी ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बहू कई सालों से उन पर अत्याचार कर रही है। बहू के अत्याचार के कारण मेरा बेटा घर छोड़कर चला गया है। बहू उनके साथ आए दिन गाली गलौज कर मारपीट कर रही है। इतना ही नहीं वह उन्हें घर से निकलने के लिए भी कहती है। इसलिए बहू के बढ़ते अत्याचारों से तंग आकर वह पुलिस के पास पहुंची है।
वहीं, वृद्धा के मदद हेतु इलाके के निवासी आगे आये है। स्थानीय सोमा मंडल व महामाया विश्वास ने बताया कि उक्त महिला अपनी सास पर बेहरमी से अत्याचार करती है। वह अपनी सास को ठीक से खाने तक नहीं देती है।
इस बीच सबिता विश्वास ने कहा उसके सास और पड़ोसियों के आरोप निराधार हैं। झूठे आरोप लगाकर मुझे यहां से हटाने की साजिश कर रहे हैं।