खोरीबाड़ी, 20 जुलाई (नि.सं.)। भारत-नेपाल सीमा पर पानीटंकी में एक चीनी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम यंगहिन पेंग (39) है। वह चीन के गंडोंग इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है। उक्त व्यक्ति बुधवार को नेपाल से भारत आ रहा था। उसी वक्त एसएसबी के जवानों ने उसे संदेह के आधार पर हिरासत में लिया था। बाद में पूछताछ में विसंगति सामने आई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
एसएसबी के जवानों ने आरोपी के पास से नेपाल के पासपोर्ट समेत कई चीनी सामान बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से नेपाली नागरिक पहचान पत्र, नेपाल के पासपोर्ट, मोबाइल फोन, विभिन्न देशों के रूपये और चीनी सामान बरामद किया है। आरोपी को आज सिलीगुड़ी महकमा अदालत में पेश किया गया है। पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर पूरी घटना की जांच करेगी।