सिलीगुड़ी, 7 मई (नि.सं.)। लॉकडाउन के दौरान सिलीगुड़ी में प्रत्येक दिन करीब 3000 जरूरतमंदों के लिए समाजसेवी राजू सरीन भोजन तैयार कर रहे है। इस कार्य में कई लोग उसकी मदद करते है। रोजाना तैयार भोजन को पुलिस, स्वंयसेवी संस्था के माध्यम से जरूरतमंदों तक पहुंचाया जाता है। मिली जानकारी के अनुसार पिछले 36 दिनों से राजू सरीन अपने दोस्तों के साथ मिलकर यह काम कर रहे है।
राजू के इस नेक कार्य की खबर मिलते ही भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान बाइचुंग भूटिया ने उससे मुलाकात किया। इस दौरान उन्होंने जरूरतमंद लोगों के लिए बन रहे भोजन के स्थान का जायजा लिया। वहीं, राजू को चावल, दाल व सब्जियां जैसी कई खाद्य सामग्रियां भी उपलब्ध कराई।