प्रतिभा की तलाश में बाइचुंग भूटिया सिलीगुड़ी में खोल रहे है फुटबॉल अकादमी

सिलीगुड़ी,19 अप्रैल (नि.सं.)। पूर्व भारतीय फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया फुटबॉल प्रतिभाओं की खोज में एक अकादमी खोलने जा रही है। यह बात उन्होंने सोमवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा। उस दिन उन्होंने कहा कि यूनाइटेड सिक्किम फुटबॉल क्लब के तहत सिलीगुड़ी में अकादमी खोली जाएगी।


क्योकि बुनियादी ढांचे की कमी के कारण पहाड़ से लेकर समतल के बहुत सारी प्रतिभाओं को उचित प्रतिभा दिखाने का मौका नहीं मिल रहा है। इसी कारण इंग्लैंड से कोच रिचर्ड चेम्बरलेन को लाया जा रहा है। अकादमी एक मई से सिलीगुड़ी सालूगाड़ा नेत्रिबिन्दु संघ के मैदान में शुरू होगी।

उधर बाइचुंग भूटिया ने मंगलवार सुबह सिलीगुड़ी में दादा भाई स्पोर्टिंग क्लब के मैदान का दौरा किया और क्लब के अधिकारियों से बात की। उन्होंने कहा, “मैंने दादाभाई स्पोर्टिंग क्लब के अधिकारियों से फुटबॉल कोचिंग सेंटर खोलने के लिए बात किया था। इसी उद्देश्य से आज यहां पंहुचा हूं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *