बैकुंठपुर सहायक प्रशिक्षण केंद्र में बीएसएफ के 57 वें स्थापना दिवस पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन

सिलीगुड़ी, 02 दिसंबर (नि.सं.)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 57 वें स्थापना दिवस पर बैकुंठपुर सहायक प्रशिक्षण केंद्र में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गए। कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तर बंगाल फ्रंटियर के महानिरीक्षक श्री रवि गांधी ने दीप प्रज्वलित करके किया।


वहीं, कार्यक्रम में सम्मलित सभी गणमान्य लोगों को महानिरीक्षक रवि गांधी ने अभिवादन करते हुए आभार व्यक्त किया। वहीं, महानिरीक्षक ने अपने संबोधन में बताया की इन जांबाजों के सराहनीय कार्य की वजह से पूर्वी पाकिस्तान आजाद हो कर वर्तमान में बांग्लादेश बना है। जवानों ने शपथ ली है कि और भी ज्यादा मेहनत से भारतीय सीमा का सुरक्षा करेंगे।

उल्लेखनीय है कि आजादी के सन 1965 में भारत-पाक युद्ध के बाद देश की सीमाओं की रक्षा के लिए एक समृद्ध बल की आवश्यकता महसूस हुई। इसके बाद 1 दिसंबर 1965 को श्री के एफ रुस्तमजी भारतीय पुलिस सेवा के नेतृत्व में विभिन्न राज्यों की सशस्त्र सीमा पुलिस बटालियनों को मिलाकर इस गौरवशाली सीमा सुरक्षा बल का गठन किया गया। इसके बाद प्रत्येक वर्ष 1 दिसम्बर 2021 को बीएसएफ का स्थापना दिवस पालित किया जाता है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *