सिलीगुड़ी, 6 जनवरी (नि.सं.)। फांसीदेवा ब्लॉक के बिधाननगर में एक राष्ट्रीयकृत बैंक की ब्रांच में हुई गोलीबारी में पांच लोग घायल हो गए है। घायलों में मैरी नाग (37), सोनाली नाग (14), मोहम्मद नूरुल हक (35), संजीता प्रधान (41) और बिप्लब सिंह (30) शामिल है। सुरक्षा गार्ड को हिरासत में ले लिया गया है। सुरक्षा गार्ड बैंक के अंदर ड्यूटी पर थे, तभी बंदूक गिर गई और गोलियां चल गई। इस घटना में बैंक में मौजूद कुछ लोगों के पैरों में गोली लग गई। एक किशोरी और दो महिलाओं समेत पांच लोग घायल हो गए। अचानक हुई इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई। हर कोई अपनी जान बचाने के डर से बाहर निकल आया। खबर मिलने के बाद बिधाननगर जांच केंद्र की पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया।
घायलों को पहले बिधाननगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां प्राथमिक इलाज के बाद उनमें से पांच को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ले जाया गया। मेडिकल कॉलेज में घायलों की हालत बिगड़ने पर उन्हें सिलीगुड़ी के एक प्राइवेट अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया। घायल किशोरी सोनाली नाग पर खास ध्यान दिया जा रहा है।
इस बीच, घटना के बाद बिधाननगर जांच केंद्र की पुलिस ने सुरक्षा गार्ड मानिक राय को बंदूक के साथ हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ शुरू कर दी गई है। पुलिस जांच कर रही है कि यह घटना एक हादसा या कोई और वजह थी।
