जलपाईगुड़ी, 4 मार्च(नि.सं)। बारिश के कारण जलापीगुड़ी जिले में आलू की खेती नष्ट हो गयी है। कृषि दफ्तर सूत्रों के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश के कारण सदर ब्लॉक के विभिन्न इलाकों में आलू की खेती नष्ट हो रही है।
इस समय यदि कोई कदम न उठाया गया तो खेती और भी ज्यादा नष्ट होने की आशंका है। इसके चलते किसान काफी चिंतित है। इस विषय में जलपाईगुड़ी जिला के डिप्टी डायरेक्टर ऑफ एग्रीकल्चर के जयंतु पाल ने बताया कि जलपाईगुड़ी जिला के मालबाजार में लगभग 100 एकर जमीन पर फैली आलू की खेती नष्ट हो गयी है।