पानीघाटा, 30 जुलाई (नि.सं.)। वज्रपात के कारण एक युवक की मौत हो गई है। मिरिक महकमा अंतर्गत पानीघाटा पंथापाड़ी इलाके में बालासन नदी के किनारे बिजली गिरने से उक्त युवक की मौत हो गयी। मृतक का नाम डोंबर सोनार है। वह पानीघाटा के नयाबस्ती इलाके का रहने वाला था।
बताया गया है कि युवक नदी में काम करने गया था। तभी वज्रपात की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी। खबर मिलते ही पानीघाट चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भेजा। मृतक की पत्नी और दो बच्चे हैं। घटना के बाद से इलाके में मातम छा गया है।