फूलबाड़ी,1 अगस्त (नि.सं.)।100 दिनों के काम के लिए सामग्री आपूर्ति करने वाले ठेकेदारों के बकाया बिल की मांग में उत्तरबंगाल मनरेगा वेंडर्स एसोसिएशन ने उत्तरकन्या में एक ज्ञापन सौंपा है। उत्तरबंगाल मोनरेगा वेंडर्स एसोसिएशन के सौकड़ों सदस्यों ने बकाया बिल की मांग में आज फूलबाड़ी के बटतला मोड़ से एक रैली निकाली है। हालांकि, पुलिस ने रैली को फूलबाड़ी के मर्डर मोड़ इलाके में रोक दिया। बाद में दस लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल उत्तरकन्या में जाकर एक ज्ञापन सौंपा।
इस संबंध में जलपाईगुड़ी उत्तरबंगाल मनरेगा वेंडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अभिजीत विश्वास ने कहा कि 2020 से 2023 तक 100 दिनों के काम के लिए सामग्री की आपूर्ति की गई थी। तत्काल आधार पर उस बकाया राशि के भुगतान की मांग करने के लिए आज हमारा यह कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में कूचबिहार, अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग, उत्तर दिनाजपुर समेत उत्तर बंगाल के सभी जिलों के ठेकेदार उपस्थित थे।
हमने 100 दिन के काम की मांग के लिए ईंट, पत्थर, सीमेंट समेत कई चीजों की आपूर्ति की। वह बिल कई वर्षों से लंबित है। हर जिले में सैकड़ों करोड़ रुपये बकाया है। उस बिल की मांग को लेकर हम उत्तरकन्या में ज्ञापन सौंपने आए है। अगर हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो हम आने वाले दिनों में बृहद आंदोलन में शामिल होंगे।