मालदा, 7 जनवरी (नि.सं.)। निश्चय यान एंबुलेंस का बिल न मिलने पर ऑल बंगाल निश्चय यान एंबुलेंस ऑपरेटर्स यूनियन ने परिसेवा बदं कर दी है। ओल्ड मालदा ब्लाॅक के मौलपुर ग्रामीण अस्पताल में यह परिसेवा आज बंद रखी गयी, चिसकेे चलते गभवर्ती महिलाओं व मरीजों के परिजनों को समस्या का सामना करना पड़ा।
संगठन के सदस्यों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें 5-10 महीने से कोई बिल नहीं मिल रहा है। इसी कारण वे लोग निश्चय यान एंबुलेंस का खर्च नहीं उठा पा रहे हैं।
इस लिये उन लोगों ने फैसला लिया है कि जब तक उन्हें एंबुलेंस बिल नहीं मिलता तब तक परिसेवा नहीं दी जायेगी। आरोप है कि इस संबंध में विभाग में बार-बार जानकारी देने के बाद भी कोई फायदा नहीं हुआ। हालांकि, इस मुद्दे पर स्वास्थ्य विभाग ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।