सिलीगुड़ी,10 मार्च (नि.सं.)। एनजेपी स्टेशन पर कार्यरत रेलवे सफाईकर्मियों को महीने दर महीने वेतन नहीं मिल रहा है। जातीयताबादी रेलवे ठेका श्रमिक यूनियन ने क्षोभ प्रकट करते हुए एनजेपी रेलवे विभाग को एक ज्ञापन सौंपा है।
रेलवे के सफाई कर्मचारियों को महीने दर महीने वेतन नहीं मिल रहा है। जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सफाई कर्मचारियों की मांग है कि उनका बकाया वेतन जल्द दिया जाए। इस संबंध में एनजेपी आईएनटीटीयूसी जातीयताबादी रेलवे ठेका श्रमिक यूनियन के अध्यक्ष मोहम्मद दुलारे ने कहा कि हमने एक ज्ञापन सौंपा है। अगर समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ तो हम ब्लॉक नेतृत्व को सूचित करेंगे और आने वाले दिनों में बड़े कदम उठाए जाएंगे।