नक्सलबाड़ी, 26 मई (नि.सं.)। बकाया वेतन समेत कई मांगों के समर्थन में आंगनबाड़ी कर्मियों ने आज नक्सलबाड़ी सीडीपीओ के माध्यम से आईसीडीएस निदेशक को एक ज्ञापन सौंपा है। पश्चिमबंग आंगनबाड़ी कर्मी व सहायिका कल्याण समिति के तत्वावधान में नक्सलबाड़ी ब्लॉक 1 कमेटी ने 23 सूत्री मांगों के समर्थन में सीडीपीओ को एक ज्ञापन सौंपा है।
आंगनबाड़ी कर्मी का न्यूनतम वेतन 21 हजार रूपये और सहायिका का न्यूनतम वेतन 18 हजार रूपये होना चाहिए। प्रत्येक माह की एक तारीख को वेतन भुगतान जाए। तत्काल प्रशिक्षण के साथ-साथ पर्याप्त पारिश्रमिक भी देना होगा।
ज्ञापन में दावा किया गया है कि सेवानिवृत्ति के लिए 5 लाख रुपये का भुगतान करनी होगी। आंगनबाड़ी कर्मी नंदिता चक्रवर्ती ने कहा कि हमें पिछले दो महीने से वेतन नहीं मिला है। हमें समय पर बिल नहीं मिल रहे हैं। दिन पर दिन बाजार के सामान के दाम बढ़ रहे है, लेकिन बिल नहीं बढ़ा है।सरकार हमारे बिल बढ़ोतरी पर ध्यान नहीं दे रही है। इससे आंगनबाड़ी केंद्र चलाना मुश्किल हो गया है।