बागडोगरा, 15 फरवरी (नि.सं.)। बागडोगरा के तारबांधा इलाके में बकरी चोरी करने आए एक युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। सामूहिक पिटाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। स्थानीय लोगों ने कहा कि एक बाइक से दो लोग बकरी चोरी कर भाग रहे थे।
तभी स्थानीय लोगों ने देख उन्हें पकड़ लिया। हालांकि, मौका देख एक फरार हो गया। जिसके बाद एक चोर को पकड़ कर स्थानीय लोगों ने उसकी सामूहिक पिटाई की। इसके बाद युवक को बागडोगरा पुलिस को सौंप दिया गया। मौके से एक बाइक भी बरामद हुई है। पुलिस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।