अलीपुरद्वार,12 दिसंबर (नि.सं.)। लंबे अंतराल के बाद बक्सा बाघ परियोजना के जंगल में एक रॉयल बंगाल टाइगर देखा गया है। राज्य वन विभाग ने परियोजना के सम्मान को बचाने के लिए नेशनल कंजर्वेशन अथॉरिटी से हरी झंडी मिलने के बाद असम से बाघ को बॉक्स में लाने की योजना बनायी थी।
इसी बीच शुक्रवार रात को बक्सा बाघ परियोजना के घने जंगल में वन विभाग द्वारा गाए गए ट्रैप कैमरे में एक वयस्क नर रॉयल बंगाल टाइगर की तस्वीर कैद हुई है। इससे वनकर्मियों से लेकर वन अधिकारियों में खुशी का माहौल है।