अलीपुरद्वार, 27 नवंबर (नि.सं.)। अलीपुरद्वार जिले के बक्सा पहाड़ के सुदूरवर्ती गांव में आज बक्सा डुआर्स कम्युनिटी हेल्थ यूनिट का उद्घाटन किया गया। आजादी के बाद यह पहली बार बक्सा पहाड़ में हेल्थ यूनिट का उद्घाटन किया गया है। अभी तक बक्सा पहाड़ में कोई स्वास्थ्य केंद्र नहीं था। इसके चलते 13 गांवों के निवासियों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ता था।
बताया गया है कि फिलहाल तीन बिस्तरों वाली इस हेल्थ यूनिट को चालू कर दिया गया है। अलीपुरद्वार के जिलाशासक सुरेंद्र कुमार मीना ने आज बक्सा पहाड़ में कम्युनिटी हेल्थ यूनिट का उद्घाटन किया। इस दौरान कालचीनी के बीडीओ प्रशांत बर्मन, कालचीनी ब्लॉक स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सुभाष कुमार कर्मकार समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
इस संबंध में जिलाशासक सुरेंद्र कुमार मीना ने बताया कि इस हेल्थ यूनिट में फिलहाल एक आशाकर्मी मौजूद रहेगा। सप्ताह में एक दिन एक डॉक्टर आकर आउडोर सेवाएं देंगे, इस पर चर्चा हो रही है।