सिलीगुड़ी, 11 फरवरी (नि.सं.)।माध्यमिक परीक्षा का आज दूसरा दिन है। भक्तिनगर थाने के आईसी के नेतृत्व में हैदरपाड़ा बुद्ध भारती उच्च विद्यालय में परीक्षार्थियों को पानी की बोतलें और पेन सौंपकर बधाई दी गई। परीक्षार्थी सुचारू रूप से परीक्षा दे सकें, इसके लिए भक्तिनगर थाने की पुलिस ने यह पहल की है।
परीक्षा के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए परीक्षा केंद्र के बाहर पुलिस और प्रशासन की तैनाती की गयी है। साथ ही स्वास्थ्यकर्मी भी हैं। वहीं,परीक्षार्थी को जाम की समस्या का सामना न करना पड़े। इसके लिए पुलिस सड़क पर निगरानी रख रही है।