सिलीगुड़ी, 24 जनवरी (नि.सं.)। उत्तर बंगाल आदर्श योग अकादमी की पहल पर सिलीगुड़ी में राष्ट्रीय बाल दिवस मनाया गया। सोमवार को सिलीगुड़ी के चंपासारी मोड में छोटे बच्चों के साथ जागरूकता रैली निकाली गई। जो विभिन्न इलाके का परिक्रमा किया।
रैली के माध्यम से लोगों को भ्रूण हत्या संबंधी विषयों पर जागरूक किया गया। उत्तर बंगाल आदर्श योग अकादमी के अध्यक्ष और सामाजिक कार्यकर्ता शिव हाजरा ने कहा, “राष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर भ्रूण हत्या और महिलाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ लोगों में जागरूकता बढ़ रहे हैं।