बालू-पत्थर लदे ट्रकों को यातायात करने की अनुमति देनेे की मांग में ट्रक मालिकों ने किया विरोध प्रदर्शन

राजगंज, 31 अक्टूबर( नि.सं.)। राजगंज के गेटबाजार-बेलाकोवा पक्की सड़क से बालू और पत्थरों से भरे ट्रकों को यातायात करने की अनुमति देनेे की मांग में ट्रक मालिकों ने पथावरोध कर विरोध प्रदर्शन किया है।


आज बेलाकोवा के बटतला में ट्रक मालिकों के साथ ट्रक चालक और श्रमिक भी इस पथावरोध में शामिल हुए।ट्रक मालिकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इलाके में लगभग 200 ट्रक मालिक हैं। वे लोग उदलाबाड़ी से बालू व पत्थर लेकर आते है।लेकिन उन ट्रकों को गेटबाजार-बेलाकोवा पक्की सड़क से यातायात करने से रोका जा रहा है।

इलाके के विधायक खगेश्वर राय विभिन्न प्रकार से ट्रक चालकों को परेशान कर रहे हैं। पुलिस भी उक्त सड़क से मालवाही ट्रकों को यातायात करने नहीं दे रही है। ट्रक मालिकों ने कहा कि इलाके में 200 ट्रक मालिकों के अलावा ट्रक के चालकों और श्रमिकों सहित लगभग एक हजार परिवार इस व्यवसाय पर निर्भर हैं।उन्होंने मांग की कि यदि इस सड़क से ट्रकों को यातायात करने नहीं दिया जायेगा तो वैकल्पिक सड़कें उपलब्ध कराई जाए।


इस संबंध में राजगंज के विधायक खगेश्वर राय ने कहा मैंने किसी ट्रक चालक को परेशान नहीं किया है।कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री ने उत्तरकन्या में एक प्रशासनिक बैठक के दौरान ग्रामीण सड़कों से भारी वाहनों की आवाजाही को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन को निर्देश दिया था। उसी निर्देशों के अनुसार पुलिस अपना कर्तव्य निभा रही है ताकि डंपर समेत भारी ट्रक उस सड़क से यातायात न पाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *