सिलीगुड़ी,16 मई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के रास्ते बाल तस्करी के प्रयास का एक मामला सामने आया है। तीन बच्चियों को बरामद किया गया है। वहीं, इस घटना में दो महिलाओं को हिरासत में लिया गया है।
बताया जा रहा है कि आज सिलीगुड़ी के विधान मार्केट संलग्न इलाके में दो महिलाओं ने एक टोटो रोककर स्थानीय होटल में ले चलने की बात कही। तभी उनके साथ मौजूद तीन बच्चियां रोने लगी। जिससे स्थानीय लोगों और टोटो चालक को शक हुआ। इसके बाद टोटो चालक ने तीनों बच्चियों सहित दोनों महिलाओं को एयरव्यू मोड़ ट्रैफिक पुलिस को सौंप दिया। बाद में सिलीगुड़ी पुलिस पहुंची और तीनों बच्चियों और दोनों महिलाओं को थाने ले आई।
जहां दोनों महिलाओं से पूछताछ शुरू की। प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि दोनों महिला में एक जम्मू कश्मीर के लेह की रहने वाली है। वहीं, तीनों बच्चियां चोपड़ा की रहने वाली है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।