सिलीगुड़ी, 21 जून (नि.सं.)। वामपंथी नेता अनिल साहा का 84 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। बताया गया है कि वृद्धावस्था के कारण सिलीगुड़ी के एक निजी अस्पताल में उनकी मौत हो गई। वे लंबे समय तक सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति रहे।
उनके निधन की खबर मिलते ही सिलीगुड़ी विधायक शंकर घोष, भाजपा नेता नांटू पाल सहित तृणमूल कार्यकर्ता उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे। आज उनके पार्थिव शरीर को उनके आवास से सीधे सिलीगुड़ी महकमा परिषद ले जाया गया। वहां से उनका पार्थिव शरीर को हिलकार्ट रोड स्थित सीपीएम पार्टी कार्यालय में लाया गया। वहां वामपंथी नेता अशोक भट्टाचार्य और अन्य नेताओं ने उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी।
अशोक भट्टाचार्य ने कहा कि उन्होंने न केवल राजनीति में बल्कि सिलीगुड़ी महकमा के विकास कार्यों में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उनका मानना है कि उनका निधन राज्य की राजनीति के लिए एक बड़ी क्षति है।