बांग्लादेशी बदमाशों की धमकी से दहशत में दिन बिताने को मजबूर राजगंज सीमा के चाय बागान के मालिक व श्रमिक

राजगंज,20 मई (नि.सं.)। बांग्लादेशी बदमाशों की धमकी से राजगंज सीमा के चाय बागान के मालिक व श्रमिक दहशत में दिन बिता रहे हैं। ऐसे में इलाके के किसानों, चाय बागान मालिकों और श्रमिकों ने सुरक्षा की मांग में आवाज उठाई है।


बताया गया है कि राजगंज में भारत-बांग्लादेश सीमा पर कंटीले तार की बाड़ के दोनों तरफ निवासियों का काफी कृषि भूमि है। उक्त भूमि में अन्य फसलों की खेती की जाती है, लेकिन चाय के बागान अधिक हैं।

बीएसएफ की ओर से कड़ी निगरानी में किसानों के लिए जमीन में प्रवेश करने के लिए दिन के निश्चित समय पर गेट खोल दिया जाता है। हाल ही में बीएसएफ ने सीमा के चावलहाटी इलाके से दो बांग्लादेशी बदमाशों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था। उक्त दोनों बदमाशों को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया। वे फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।


आरोप है कि घटना के बाद से ही कंटीले तार की बाड़ के पार जाने से बांग्लादेशी बदमाश चाय बागान मालिकों और श्रमिकों को धमका रहे है। चाय बागान के मालिकों ने कहा कि बीएसएफ ने मवेशी तस्करी के आरोप में दो बांग्लादेशी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इस घटना के बाद से बदमाश चाय पत्ती और चाय नर्सरी चोरी कर रहे हैं। इतना ही नहीं जान से मारने और अपहरण करने की धमकी भी दे रहे है।

बदमाशों का धारना है कि अगर इस पार के निवासियों का अपहरण कर लिया गया तो दोनों बदमाशों को जेल से रिहा कर दिया जाएगा। इसलिए हम दहशत अपना दिन बीता रहे है। बीएसएफ की निगरानी के बावजूद हम दहशत से मुक्त नहीं हो पा रहे है। इसलिए हम सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *