बानरहाट, 18 जुलाई (नि.सं.)। कोरोना महामारी के चलते स्कूल फीस माफ करने की मांग में आज बानरहाट के सरवन मेमोरियल स्कूल प्रबंधन के साथ अभिभावकों ने एक बैठक की।
गौरतलब है कि पिछले कई बार स्कूल फीस में छूट देने के विषय में अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन से बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन स्कूल प्रबंधन ने उनके साथ बातचीत नहीं की। बाद में अभिभावकों ने प्रशासन से मदद मांगी। जिसके बाद आज स्कूल पक्ष और अभिभावकों के बीच बैठक संभव हो पाया। लेकिन यह बैठक असफल रही।
जिसके चलते अभिभावक गुस्से में आ गये। इस विषय पर स्कूल के प्रबंधक विदुर अग्रवाल का कहना है कि स्कूल फीस माफ नहीं की जा सकती है। लेकिन कंप्यूटर फीस,परीक्षा फीस सहित बसों का किराया 50 प्रतिशत कर दिया गया है। आगे उन्होंने कहा कि जिन अभिभावकों की अर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है, वो स्कूल प्रबंधन से बात करें।