राजगंज,13 दिसंबर (नि.सं.)। हमारे देश में लोगों द्वारा मृत्यु का शोक मनाया जाता है और आमतौर पर उदासी और शोक की भावनाओं से घिरा रहता है। लेकिन राजगंज में कुछ अलग ही तस्वीर देखने को मिली। जी हां आज राजगंज के माझियाली ग्राम पंचायत अंतर्गत पाथरघाटा गांव में 111 साल की एक वृद्धा की मौत पर उसके परिवार वालों ने गाजे-बाजे के साथ वृद्धा को अलग अंदाज में विदा किया।
राजगंज के माझियाली ग्राम पंचायत अंतर्गत पाथरघाटा इलाके की निवासी नृपुति राय का 111 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वृद्धा के बेटा व नाती-पोतों समेत करीब 50 सदस्य हैं। मृत वृद्धा के बेटे तपन राय ने कहा मेरी मां की मौत बीमारी से नहीं बल्कि वृद्धावस्था के कारण हुई है। वह जब जीवित थी तब आनंदित होकर अपना समय बिताना पसंद करती थी।
इसलिए म्यूजिक पर नाचते-गाते मां के पार्थिव शरीर को श्मशान घाट ले जाया गया। परिवार के सदस्य समेत स्थानीय लोग इस अंतिम यात्रा में शामिल हुए। उस परिवार के एक रिश्तेदार माणिक राय ने कहा कि 111साल के बाद उनकी मौत हुई है। इस लिये इस तरह का आयोजन किया गया है।