राजगंज,5 अप्रैल (नि.सं.)। हमारे देश में लोगों द्वारा मृत्यु का शोक मनाया जाता है और आमतौर पर उदासी और शोक की भावनाओं से घिरा रहता है। लेकिन राजगंज के बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत अंतर्गत लक्ष्मी जमादार गछ इलाके में कुछ अलग ही तस्वीर देखने को मिली।
जी हां आज राजगंज के बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत अंतर्गत लक्ष्मी जमादार गछ इलाके में 95 साल की एक वृद्धा की मौत पर उसके परिवार वालों ने बैंड-बाजे के साथ वृद्धा को अलग अंदाज में विदा किया। बताया गया है कि वृद्धा के घर में तीन बेटा व पांच बेटी, पोते-पोतियां समेत परिवार में कई और सदस्य भी है। वृद्धावस्था के कारण वृद्धा की मौत हुई है। वह जब जीवित थी तब आनंदित होकर अपना समय बिताना पसंद करती थी। वृद्ध की इच्छा के अनुसार परिवार के सदस्यों ने आज बैंड-बाजे के साथ वृद्धा का अंतिम संस्कार किया।
मृत वृद्धा का बेटा सतमोहन राय ने कहा कि मेरी मां की मृत्यु बीमारी से नहीं बल्कि वृद्धावस्था के कारण हुई है। वह जब जीवित थी तब पूरे परिवार के साथ सुखपूर्वक अपना जीवन व्यतीत किया। मरने से पहले उन्होंने कहा था कि उनका अंतिम संस्कार बैंड पार्टी के साथ किया जाए। इसलिए परिवार के लोगों ने मिलकर इस तरह का आयोजन किया है।