सिलीगुड़ी,26 दिसंबर (नि.सं.)। देश को एक और वंदे भारत मिलने वाली है। इस बार ये तोहफा पश्चिम बंगाल को मिलने जा रहा है। ये वंदे भारत एक्सप्रेस हावड़ा से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलाई जाएगी। सोमवार को वंदे भारत एक्सप्रेस का ट्रायल रन सफल रहा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी मार्ग पर पश्चिम बंगाल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। वंदे भारत सुबह 5.55 बजे हावड़ा से रवाना हुआ और दोपहर 1.25 बजे एनजेपी पहुंचा। फिलहाल 16 कमरों वाली यह आधुनिक ट्रेन 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। रेलवे के कटिहार डिवीजन के डीआरएम एसके चौधरी ने बताया कि बाद में यह 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी। उन्होंने आगे कहा कि स्टॉप को लेकर अभी कोई फैसला नहीं किया गया है।