सिलीगुड़ी, 23 सितंबर (नि.सं.)। श्रमिक-मालिक के असंतोष के कारण रायमाटांग और कालचीनी चाय बागान एक साल से बंद है। आज बंद कालचीनी और रायमाटांग चायबागान मुद्दे पर एक त्रिपक्षीय बैठक किया गया।
हर साल चाय श्रमिकों के बोनस को लेकर श्रमिकों और मालिकों के बीच बहस होती है।केवल अतिरिक्त बोनस न देने के लिये मालिकपक्ष ने चाय बागानों को बंद कर दिया हैै। बताया गया है कि रायमाटांग और कालचीनी चाय बागानों के श्रमिकों में उचित बकाया देने की मांग में असंतोष था।मालिक-श्रमिक विवाद के कारण पिछले साल की काली पूजा के बाद उक्त बागानों को बंद कर दिया गया था।
वर्तमान में मालिकों ने बागानों खोलने की इच्छा व्यक्त की है, लेकिन श्रमिक अपनी मांग में अड़े हैं।श्रमिकों ने कहा कि जब तक बकाया रूपये नहीं मिलते तब तक किसी भी हाल में बागान को नहीं खोला जाएगा।हालांकि, सभी झमेला को खत्म कर पूजा से पहले बागानों खोला जाये इस लिये श्रम अधिकारी के आह्वान पर श्रमिक-मालिक और विभिन्न श्रमिक संगठनों ने सिलीगुड़ी के दागापुर श्रम कार्यालय में एक त्रिपक्षीय बैठक किया।
इस बैठक में 4 राजनीतिक संगठनों के नेता उपस्थित थे।श्रमिक नेता राजेश बारला ने कहा कि श्रमिकों को सभी बकाया राशि को देने के बाद ही बागानों को खोला जायेगा।उन्होंने पूरे साल बागान को खुला रखने का भी अनुरोध किया।