सिलीगुड़ी, 25 अगस्त (नि.सं.)। बारिश के मौसम में सांपों के उत्पात के खतरे को देखते हुए बंगाल सफारी पार्क में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। बंगाल सफारी पार्क प्रबंधन की पहल पर एवं सुकना स्क्वाड और जलपाईगुड़ी की एक स्वयंसेवी संस्था के सहयोगिता से सांप पकड़ने की प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ।
इस प्रशिक्षण शिविर के दौरान सुकना स्कॉड की टीम ने बंगाल सफारी पार्क के कर्मियों को सांप पकड़ने की ट्रेनिंग दी। इस विषय पर बंगाल सफारी पार्क के डीएफओ बादल देवनाथ ने बताया कि बरसात के मौसम में जंगल से अक्सर विभिन्न प्रजाति के सांप निकल जाते है।
जिससे जीव जंतु एवं आम लोगों में डर का माहौल रहता है। इसके लिए बंगाल सफारी प्रबंधन की तरफ से एक दिवसीय सांप पकड़ने की प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर के माध्यम से बंगाल सफारी पार्क के कई कर्मियों को सुकना स्क्वाड के टीम ने सांप पकड़ने के तरीके सिखाए है। इस कार्यक्रम में रेंजर संजय रसेली एंव सुकना स्क्वाड के अधिकारी मौजूद थे।