सिलीगुड़ी, 27 जून (नि.सं.)। भाजपा के कुछ नेताओं द्वारा उत्तर बंगाल को अलग राज्य बनाये जाने की मांग की जा रही है। वहीं, डाबग्राम-फूलबाड़ी क्षेत्र से भाजपा विधायक शिखा चटर्जी ने इस मांग का समर्थन किया है। इसी के प्रतिवाद में तृणमूल कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया है।
आज डाबग्राम-2 अंचल के मध्य शांतिनगर इलाके में विधायक शिखा चटर्जी के घर के सामने तृणमूल युवा कांग्रेस के सदस्यों धरना प्रदर्शन किया। तृणमूल कांग्रेस के युवा नेता रनी पाल के नेतृत्व में सदस्यों प्लैकार्ड लेकर विरोध प्रदर्शन किया। इस संबंध में रनी पाल ने कहा कि हम बंगाल को विभाजित नहीं होने देंगे। इसके लिए हमें जहां तक जाना पड़े हम जायेंगे।
अगर इसके बावजूद भी इस तरह की साजिश नहीं बंद होती है तो वे लोग बृहद आंदोनन करेंगे। दूसरी ओर, शिक्षा चटर्जी ने कहा कि अलग राज्य की बात किसी ने नहीं की है। मैंने एक ही बात कहा है हमारे उत्तर बंगाल का विकास होना चाहिए। इस दौरान युवा नेता रनी पाल समेत तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता और अन्य लोग मौजूद थे।