सिलीगुड़ी,17 अगस्त (नि.सं.)। दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट ने सिलीगुड़ी में भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी पर क्षोभ प्रकट किया है। आज उन्होंने राज्य सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल सरकार नहीं बल्कि तालिबान सरकार चल रही है।
आज सिलीगुड़ी में भाजपा की युवा संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया। इस यात्रा को लेकर सिलीगुड़ी के हाशमी चौक पर तनाव देखा गया। इस दौरान कई नेता कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया। घटना के बाद सांसद ने सिलीगुड़ी थाने में जाकर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। बाद में उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए घटना का तीव्र निंदा की।
उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। तृणमूल सरकार पुलिस की मदद से कार्यक्रम को रोकना चाहती है। ये घटनाएं साबित करती हैं कि वर्तमान में पश्चिम बंगाल में कोई लोकतंत्र नहीं है। मैं राष्ट्रपति, प्रधान मंत्री और गृह मंत्री से पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की अपील करता हूं ताकि यहां के लोग स्वतंत्र रूप से रह सकें।