बंगाल-सिक्किम के बीच नई ऐतिहासिक ट्रांसपोर्ट एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर, एक ही टूरिस्ट परमिट पर घूम पाएंगे पर्यटक

सिलीगुड़ी, 6 जुलाई (नि.सं.)। बंगाल -सिक्किम सरकार के बीच लंबे समय से सप्लीमेंट्री पर लटकी हुई ट्रांसपोर्ट एग्रीमेंट का रिन्यू हो गया है। दोनों राज्य के परिवहन मंत्रियों ने पुरानी एग्रीमेंट को नई तरीके से तैयार करके दोबारा से नई ट्रांसपोर्ट एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर कर दिए है। बंगाल के परिवहन मंत्री फिरहाद हकीम और सिक्किम के परिवहन मंत्री संजीत खरेल ने नई एग्रीमेंट पर ऐतिहासिक हस्ताक्षर किये। बंगाल सिक्किम के बीच नई ऐतिहासिक ट्रांसपोर्ट एग्रीमेंट होने के बाद से पर्यटकों के साथ ही पर्यटन व्यवसायी काफी खुशी है।


क्योकि वर्ष 2007 को ही बंगाल-सिक्किम के बीच ट्रांसपोर्ट एग्रीमेंट की समय सीमा खत्म हो गई थी। जिसके बाद दोनों राज्य के सरकार ने वर्ष 2018 में पुराने एग्रीमेंट को तत्काल के लिए सप्लीमेंट्री किया था। जिसके कारण बंगाल और सिक्किम के पर्यटकों के साथ पर्यटन व्यवसायी को काफी समस्या होती थी। वाहन चालकों को दोनों राज्य की पुलिस के द्वारा विभिन्न तरह से परेशान करने के आरोप भी उठ रहे थे। इतना ही नहीं बंगाल से घूमने के लिए जाने वाले पर्यटकों को सिक्किम में प्रवेश करने से पहले अलग – अलग चेकिंग का समान करना पड़ता था। जिसके कारण पर्यटकों को अपमानित भी होना पड़ता था। लंबे समय से चली आ रही समस्या का अब जाकर दोनों राज्यों की सरकारी सहमति के बाद समाधान हुआ है।

आज से सप्लीमेंट्री एग्रीमेंट को नये तरीके से तैयार कर लागू कर दिया गया है। जिसके तहत अब बंगाल से सिक्किम या सिक्किम से बंगाल घूमने आने वाले पर्यटकों को एक ही टूरिस्ट परमिट लगेगा। एक परमीट पर्यटन समस्त पर्यटन स्थल घूम पाएंगे। बंगाल से सिक्किम जाने वाले पर्यटकों कि गाड़ी बिना रोक टोक के सीधे होटल तक प्रवेश करेगी। उसी तरह सिक्किम के पर्यटक बंगाल में प्रवेश कर सकेंगे। होटल पर उतरने के बाद पर्यटक स्थानीय टैक्सी लेकर पर्यटन स्थल पर जा सकेंगे|


इतना ही नहीं दोनों राज्यों के परिवहन के जरिये अपने रिश्ते को भी मजबूत करने की एक नई कोशिश की है|  गंगटोक रूट में पहले बंगाल सरकार की 25 और सिक्किम सरकार की 45 बसे चलती थी। अब नये एग्रीमेंट के तहत इस रूट में बंगाल से 30 और सिक्किम से 50 बसे अब से चलेंगी। सिलीगुड़ी-नामची रूट में पहले बंगाल से 3 और अब 4 बसें चलेंगी। जबकि गंगटोक से पहले 3 अब 5 बसें चलेंगी। इसके साथ ही सिलीगुड़ी-नामची के बीच एक नई रूट को भी शुरू किया गया है। इस नये रूट में सिलीगुड़ी से 2 और नामची से 3 बसें चलेंगी। 

दोनों राज्य के नई परिवहन एग्रीमेंट समझौता में लोगों की लंबे समय की मांग को ध्यान में रख कर उसे भी पूरा किया गया। जिसके तहत कुचबिहार के सिताई से लेकर गंगटोक तक बस चलाने की मंजूरी परिवहन मंत्रालय की तरफ से दी गई है। सिताई से 2 और गंगटोक से एक बस चलेगी। बंगाल -सिक्किम परिवहन मंत्रालय की नई एग्रीमेंट के तहत टैक्सी परमिट की संख्या बढ़ाई गई है। पहले 2 हजार 500 परमिट दिया जाता था। उससे बढ़ाकर अब 3 हजार परमिट कर दिए गए है। 

नये एग्रीमेंट हस्ताक्षर होने के बाद बंगाल परिवहन मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा कि यह नया समझौता पर्यटन छेत्र के विकास के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इस फैसले से पर्यटकों की संख्या और बढ़ेगी.पर्यटन व्यवसायी को भी काफी फायदा होगा। ममता बनर्जी ने इस क्षेत्र में पर्यटन व्यवसाय के विकास के लिए काफी काम किये है। यह नया फैसला पर्यटन व्यवसाय में बूस्टर डोज साबित होगा। फिरहाद हाकिम ने आगे कहा कि नये एग्रीमेंट हस्ताक्षर के बाद पर्यटक, पर्यटन व्यवसायी की समस्त समस्याओं का समाधान हो गया है। सामने पूजा है जिस वजह से पर्यटक काफी संख्या में घूमने के लिए आयेगे। 

वहीं, सिक्किम के परिवहन मंत्री संजीत खरेल ने बताया कि ट्रांसपोर्ट एग्रीमेंट लंबे समय से लंबित पड़ा था। तत्काल सप्लीमेंट्री एग्रीमेंट से काफी समस्या हो रही थी। बंगाल -सिक्किम के मुख्यमंत्री के पहल कर इस एग्रीमेंट को दोबारा से नये तरीके से शुरू किया गया है। यह काफी अच्छी पहल है। इसके लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आभार प्रकट करता हूँ। 

इस मौके पर दोनों राज्यों के परिवहन विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी, दार्जिलिंग के जिला शासक, सिलीगुड़ी महकमा शासक, नार्थ बंगाल आईजी, सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस कमिश्नर, दार्जिलिंग एसपी सहित कई गणमान्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *