सिलीगुड़ी,14 जुलाई (नि.सं.)। बागडोगरा के गोसाई मोड़ इलाके में गाय को बचाने की चक्कर में तीन वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस दुर्घटना में दस लोगों की घायल होने की भी खबर है। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा गया है।
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही बागडोगरा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि आज दोपहर को बागडोगरा के गोसाई मोड़ एशियन हाईवे-2 पार कर रही एक गाय को बचाने चक्कर में एक छोटी वाहन को अचानक ब्रेक लगाने पड़ी। जिससे पीछे से आ रही आर्मी की बस और बिहार से आ रही एक बस आपस में भीड़ गई।
दुर्घटना इतना जबरदस्त था कि बस सड़क के बीचो बीच लगी रेलिंग पर चढ़ गई। गनीमत रही की इस हादसे में की जान नहीं गई। फिर भी इस दुर्घटना में दस लोग घायल हुए है। जो बस के यात्री बताये जा रहे है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बागडोगरा के गोसाई मोड़ एशियन हाईवे-2 पर ट्रैफिक पॉइंट बनाने की मांग की है। ताकि आये दिन हो रही घटनाओं को रोका जा सके। फिलहाल बागडोगरा पुलिस बस को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।