सिलीगुड़ी, 26 दिसंबर (नि.सं.)। बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या और हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ इस देश में भी विरोध हो रहा है। वीजा ऑफिस के बाद बंगीय हिंदू महामंच ने सिलीगुड़ी के पानीटंकी मोड़ पर बांग्लादेश के सोनाली बैंक अभियान में शामिल हुए। इस दिन बंगीय हिंदू महामंच के कार्यकर्ता पाकुरतला मोड़ से मार्च करते हुए पानीटंकी मोड़ पर पहुंचे। मार्च को देखते हुए सोनाली बैंक के सामने भारी संख्या में पुलिस तैनात को तैनात रखा गया था। जहां बंगीय हिंदू महामंच के कार्यकर्ताओं की पुलिस से नोकझोंक हो गई। बैंक के सामने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया यूनुस का पुतला फूंका गया।बंगीय हिंदू महामंच की सलाहकार समिति के सदस्य विक्रमादित्य मंडल ने कहा, आज पुलिस ने सोनाली बैंक को सुरक्षा दी। हम इसे जारी नहीं रहने देंगे। जब तक बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं हो जाती, आंदोलन जारी रहेगा। हमने अलग-अलग मेडिकल सेंटर का भी दौरा किया है और अपील की है।
