राजगंज,12 सितंबर (नि.सं.)। फूलबाड़ी सीमांत चेकपोस्ट बांग्लाबांधा पार्किंग स्थल पर चावल से लदी ट्रक में अचानक लगी आग से इलाके में हड़कंप मच गया। इस अग्निकांड में ट्रक चालक घायल हो गए है। घायल ट्रक चालक का नाम जगबंधु राय है। वह सोनापुर इलाके का निवासी है।
मिली जानकारी के अनुसार भारत से चावल लदी एक ट्रक बांग्लादेश गई थी। जहां ट्रक बांग्लाबांधा पार्किंग में खड़ी थी। अचानक खाना बनाते समय ट्रक में आग लग गई। जिससे ट्रक चालक घायल हो गया। घटना के बाद घायल ट्रक चालक को आनन – फानन में फूलबाड़ी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वहीं, फुलबाड़ी ट्रक ओनर्स एसोसिएशन के सचिव शुभंकर नस्कर ने कहा कि ट्रक शुक्रवार को भारत से चावल लेकर ट्रक बांग्लादेश गया था। ट्रक बांग्लाबांधा पार्किंग में खड़ी थी। आज दोपहर करीब 12 बजे खाना बनाते समय ट्रक में आग लग गई। जिससे ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है।