बागडोगरा आर्मी कैंप इलाके से बांग्लादेशी गिरफ्तार

बागडोगरा, 28 मई(नि.सं) बागडोगरा आर्मी कैंप इलाके से फिर एक बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम अजीजुल इस्लाम है। वह बांग्लादेश के बरीसाल के दामिलीपुर का रहने वाला है।
बताया जा रहा है कि जवानों ने आर्मी कैंप इलाके में घूम रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया। पूछताछ के बाद पता चला कि वह बांग्लादेशी है। बाद में जवानों ने व्यक्ति को बागडोगरा पुलिस थाने को सौंप दिया। गिरफ्तार व्यक्ति को आज सिलीगुड़ी महकमा अदालत में पेश किया गया है। 
पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार व्यक्ति नदी पार कर भारत में प्रवेश किया था। गिरफ्तार व्यक्ति के पास से बांग्लादेशी 10 टका का नोट और बांग्लादेशी पेपर बरामद किया गया है।
उल्लेखनीय है कि इसी महीने की 9 तारीख को बागडोगरा आर्मी कैंप के एमएम तराई से अशरफुल आलम नामक एक बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया गया था। फिर से आर्मी कैंप के पास से एक बांग्लादेशी को गिरफ्तार किया गया। भारत-पाकिस्तान संघर्ष के बाद बांग्लादेश के साथ बिगड़ते संबंधों के बीच बागडोगरा इलाके से बांग्लादेशी घुसपैठिए की गिरफ्तारी से हलचल मच गई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *