सिलीगुड़ी, 17 अक्टूबर (नि.सं.)। बांग्लादेश के नोआखाली इलाके में इस्कॉन मंदिर पर हमला कर तोड़फोड़, मूर्ति जलाकर रूपये लूटपाट और दो भक्तों की बेरहमी से हत्या करने के प्रतिवाद में आज सिलीगुड़ी इस्कॉन मंदिर के परिसर में काला मास्क लगाकर इस्कॉन मंदिर के भक्तों ने मौन प्रतिवाद किया।
आज सिलीगुड़ी के इस्कॉन मंदिर में भक्तों और सन्नासियों ने हाथों में प्लैकार्ड लेकर विरोध प्रदर्शन किया और उपद्रवियों को सजा देने की भी मांग की। सिलीगुड़ी में इस्कॉन मंदिर के अध्यक्ष अखिल आत्मा प्रिय दास ने कहा कि मैं इस तरह के अत्याचार करने वाले बदमाशों के लिए अनुकरणीय दंड चाहता हूं। यूनाइटेड नेशन ऑर्गेनाइजेशन के अलावा बांग्लादेश की प्रधान मंत्री ने शेख हसीना को मामले की जानकारी दी गई है। बांग्लादेश के दूतावास में एक ज्ञापन सौंपा जाएगा।