कूचबिहार, 18 अक्टूबर (नि.सं.)। बांग्लादेश में दुर्गा पूजा मंडपों पर हमले, इस्कॉन संस्थापक की प्रतिमा को जलाकर पैसे की लूट और दो भक्तों की निर्मम हत्या के विरोध में कूचबिहार में विश्व हिंदू परिषद और प्रजुक्ति इस्कॉन कमिटी सड़कों पर उतर आए हैं।
आज कूचबिहार के जेनकिंस स्कूल के मोड़ से एक रैली निकाली गयी। यह रैली शहर की विभिन्न मार्गाें की परिक्रमा की। इस घटना में दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की।
इस संबंध में सुमन कर्मकार ने कहा कि बांग्लादेश में जिस तरह से हिंदुओं पर हमले हुए हैं, उसके विरोध में हम कूचबिहार की सड़कों पर उतरे हैं। हम चाहते हैं कि बांग्लादेश सरकार दोषियों की पहचान कर उन्हें जल्द से जल्द से सजा दे।