खोरीबाड़ी, 28 अक्टूबर (नि.सं.)। बांग्लादेश में मूर्तियों और मंदिरों की तोड़फोड़ के प्रतिवाद में विश्व हिंदू परिषद और हिंदू जागरण मंच ने खोरीबाड़ी के पानीटंकी से बतासी तक एक रैली निकाली है।
मतुआ समुदाय के सदस्यों के साथ रानीगंज बिन्नाबाड़ी के भाजपा नेता और कार्यकर्ता भी इस रैली में शामिल हुए। गणेश चंद्र देवनाथ ने कहा कि बांग्लादेश में हुई घटना बेहद शर्मनाक है। इसी घटना के प्रतिवाद में आज यह रैली निकाली गई है।