सिलीगुड़ी,18अक्टूबर (नि.सं.)। भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश के नोआखाली इलाके में इस्कॉन मंदिर पर हमला कर तोड़फोड़, मूर्ति जलाकर रूपये लूटपाट और दो भक्तों की बेरहमी से हत्या करने के प्रतिवाद में विश्व सहित देशभर में विरोध जताया जा रहा है।
सोमवार को सिलीगुड़ी के विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल और विभिन्न हिंदू संगठनो ने बंगलादेश की घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। आज विनस मोड़ से एक रैली के माध्यम से एसडीओ कार्यालय के सामने जमकर प्रदर्शन किया। साथ ही एसडीओ को एक ज्ञापन भी सौपा गया।
दुर्गा मूर्तियों के साथ तोड़फोड़,साधु संतों पर हमला की घटना को लेकर विश्व हिंदु परिषद, विभिन्न हिंदू संगठनो ने बंगलादेश सरकार की निंदा की।