सिलीगुड़ी, 21 अक्टूबर (नि.सं.)। बांग्लादेश की घटना को लेकर सिलीगुड़ी में भी प्रदर्शन का दौर जारी है। इस घटना को लेकर पहले विश्व हिंदू परिषद के साथ कई हिंदू संगठनों ने सड़क पर उतरकर विरोध जताया था। वहीं, आज भाजपा ने भी विरोध प्रदर्शन किया।
सिलीगुड़ी सांगाठनिक जिला भाजपा कार्यकर्ताओ ने बांग्लादेश में मां दुर्गा की प्रतिमा,पंडाल में तोड़फोड़ के साथ-साथ साधुओं के उपर जान लेवा हमला करने वालों पर कारवाई करने की मांग पर विनस मोड़ से एक धिक्कार रैली निकाली। यह धिक्कार रैली सेवक मोड़, एयरव्यू मोड़ होते हुए वापस विनस मोड़ पर आकर समाप्त हुई। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं इस विरोध प्रदर्शन के माध्यम से सभी हिंदुओं को एक होने का आवाहन भी किया।
वहीं, भाजपा सांगठनिक जिला के नवनियुक्त संयोजक तथा माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी विधायक आनंदमय बर्मन ने कहा कि बांग्लादेश में कुछ विशेष वर्ग हिंदुओं के ऊपर आक्रमण कर रहे है। मां दुर्गा की प्रतिमा एवं पंडालों में आग लगा रहे है।
साधुओं की जान ले रहे है। इसी घटना का विरोध करने के लिए आज सड़कों पर उतरे है। इस रैली के माध्यम से बांग्लादेश सरकार को चेतावनी दे रहे हैं कि हिंदुओं को अकेला और कमजोर न समझा जाए। उन लोगों के साथ पूरा विश्व खड़ा है। उन्होंने कहा की अगर बांग्लादेश सरकार दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं करती है तो बांग्लादेश सरकार के विरोध में वृहद आंदोलन किया जायेगा।