राजगंज,28 अगस्त (नि.सं.)। बांग्लादेश से भारत आने के बाद दो बांग्लादेशी नागरिकों ने अपना पासपोर्ट खो दिया है। फिलहाल वे लोग फूलबाड़ी में एक रिश्तेदार के घर में शरण ली है। रूहुल अमीन और सईदुर रहमान इस बात को लेकर चिंतित हैं कि वे अब घर कैसे लौटेंगे।
बताया गया है कि ये दोनों बांग्लादेश के पंचगढ़ जिले के रहने वाले हैं। पिछले शुक्रवार को रूहुल अमीन अपने बेटे सईदुर रहमान के साथ चैंगराबंधा सीमा चेक पोस्ट से भारत में आये थे। दोनों शनिवार को सिलीगुड़ी घूमने आए थे। वे सिलीगुड़ी के हाशमी चौक से टोटो से जलपाईमोड़ आए थे। इसके बाद उन्होंने देखा कि उनके पास पासपोर्ट, वीजा, वोटर कार्ड और कुछ जरूरी दस्तावेजों वाला बैग नहीं है। जब तक वे अपना बैग ढूंढते तब तक टोटो वहां से निकल गया था। काफी ढूंढने के बाद भी उनके दस्तावेज वाले बैग नहीं मिले।
बाद में उन्होंने इस संबंध में सिलीगुड़ी थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई। फिलहाल वे लोग फूलबाड़ी के पश्चिम धनतला में एक रिश्तेदार के घर पर हैं। उन्होंने कहा कि हम सिलीगुड़ी घूमने आये थे। इससे पहले उनका सभी दस्तावेज खो गए।