नक्सलबाड़ी,24 दिसंबर(नि.सं.)। बांग्लार बारी परियोजना के रूपए को लेकर दलाल या धोखेबाज प्राप्तकर्ताओं को धोखा न दे सकें, इस लिए नक्सलबाड़ी के मनीराम ग्राम पंचायत ने एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया है। आज प्राप्तकर्ताओं को जागरूक करने के साथ-साथ प्रमाणपत्र भी सौंपे गए। बताया गया है कि आज पंचायत कार्यालय ने बांग्लार बारी परियोजना के तहत घर पाने वालों को सावधान रहने का संदेश दिया है। वहीं, यदि कोई जालसाज रूपए मांगता है तो बांग्लार बारी परियोजना के प्राप्तकर्ता शिकायत बॉक्स के माध्यम से शिकायत कर सकते हैं। इस दौरान सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति अरुण घोष और मनीराम के प्रधान गौतम घोष, पंचायत समिति की उपाध्यक्ष सजनी सुब्बा, उप प्रधान समेत अन्य लोग उपस्थित थे।